मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज
प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौंकी थाना क्षेत्र के चुनाखारी ग्राम निवासी संतलाल मरांडी ने रविवार को मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर काले रंग का पैसन प्रो मोटरसाइकिल सं0 जेएच 18 सी 1696 चोरी का मामला दर्ज कराया है. संत लाल ने कहा है कि 16 मई को करीब 12:30 बजे चुनाखारी स्कूल मैदान के बगल में अपना सागवान […]
प्रतिनिधि, मंडरोमिर्जाचौंकी थाना क्षेत्र के चुनाखारी ग्राम निवासी संतलाल मरांडी ने रविवार को मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर काले रंग का पैसन प्रो मोटरसाइकिल सं0 जेएच 18 सी 1696 चोरी का मामला दर्ज कराया है. संत लाल ने कहा है कि 16 मई को करीब 12:30 बजे चुनाखारी स्कूल मैदान के बगल में अपना सागवान बगीचा में मोटरसाइकिल रखकर अपना ही ट्रैक्टर से खेत जुतवा रहे थे. जब वे वापस आये तो मोटरसाइकिल गायब पाया. इधर थाना प्रभारी सुशील कुमार मामले को दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है.