वन अधिकार कानून का हो शत प्रतिशत पालन : डीसी

वनाधिकार कानून 2006 के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजितवन संरक्षण पर की गयी चर्चाजंगल को बचना सभी का दायित्व : डीसीनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजवन अधिकार कानून का हर हाल में शत प्रतिशत पालन हो. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभा कक्ष में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वनाधिकार कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 5:03 PM

वनाधिकार कानून 2006 के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजितवन संरक्षण पर की गयी चर्चाजंगल को बचना सभी का दायित्व : डीसीनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजवन अधिकार कानून का हर हाल में शत प्रतिशत पालन हो. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभा कक्ष में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वनाधिकार कानून 2006 के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि वन जीवनदायिनी है. इसे संरक्षित रखना हम सबों का दायित्व बनता है. कोई कानून का तोड़ता है तो उस पर विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. कार्यशाला में डीएफओ सुशील सोरेन व मुख्य फेसिलिटेटर मिलन कुमार व कोफेसिलिटेटर सूर्या पहाडि़या ने कहा कि वन अधिकार की पात्रता, व्यक्तिगत अधिकार दावा प्रक्रिया, दावों का भौतिक सत्यापन, वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत ग्राम सभा की भूमिका वनाधिकार समिति की संरचना और भूमिका, वन अधिकार प्रारंभ करें. इस अवसर पर डीडब्ल्यूओ ललिता मिंज, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी आदि थे…………….फोटो नं 18 एसबीजी हैं.कैप्सन: सोमवार को

Next Article

Exit mobile version