ओके… बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान
मंडरो . मिर्जाचौकी बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली संकट व्याप्त है. मिर्जाचौकी बाजार में नामनगर पावर सब स्टेशन से बिजली दी जाती है. उपभोक्ता पिंटू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिंटू वर्णवाल ने कहा कि पावर सब स्टेशन से बिजली मिस्त्री कारू राम मनमानी करते हुए बाजार की बिजली काट देता है. जिस कारण भीषण […]
मंडरो . मिर्जाचौकी बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली संकट व्याप्त है. मिर्जाचौकी बाजार में नामनगर पावर सब स्टेशन से बिजली दी जाती है. उपभोक्ता पिंटू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिंटू वर्णवाल ने कहा कि पावर सब स्टेशन से बिजली मिस्त्री कारू राम मनमानी करते हुए बाजार की बिजली काट देता है. जिस कारण भीषण गरमी मंे छोटे-छोटे बच्चे को काफी परेशानी होती है. बिजली संकट के कारण व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होती है तो मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराया जायेगा.