ओके… जनवितरण विक्रेता संघ ने अभिकर्ता नियुक्त करने की कि मांग
संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल में सोमवार को दोपहर तीन बजे जनवितरण विक्रेता संघ की बैठक जिला प्रभारी हरेराम ओझा व संरक्षक अनवर अली की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के विक्रेताओं के लिये राष्ट्रीय खाद विभाग गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न के लिए पहुंचाने के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति पर चर्चा […]
संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल में सोमवार को दोपहर तीन बजे जनवितरण विक्रेता संघ की बैठक जिला प्रभारी हरेराम ओझा व संरक्षक अनवर अली की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के विक्रेताओं के लिये राष्ट्रीय खाद विभाग गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न के लिए पहुंचाने के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति पर चर्चा की गयी. विक्रेताओं को अन्य राज्यों की तरह उनके कार्य संपादन के लिये मानदेय सुनिश्चित करने, जीवन बीमा का लाभ दिलाने, डोर स्टेप डिलिवरी राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर अनवर अली, भगवान जोशी, विजय जायसवाल, प्रदीप साह, महेंद्र पासवान, अभय सिन्हा, सकिल अहमद, दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे. …………………………..फोटो नं 18 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के सदस्य.