ओके::जिले में कम विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान

–जरूरत है 30 मेगावाट की मिल रही 20 मेगावाट बिजलीप्रतिनिधि, साहिबगंजजिले में बिजली संकट जारी है. सोमवार को भी जिले को 20 मेगावाट बिजली मिली. लेकिन इसके बाद भी जिले के लघु व कुटीर उद्योगों में बिजली के अभाव में बुरी तरह काम प्रभावित रहा. हाल यह है कि जिले के 11 विद्युत सब स्टेशनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

–जरूरत है 30 मेगावाट की मिल रही 20 मेगावाट बिजलीप्रतिनिधि, साहिबगंजजिले में बिजली संकट जारी है. सोमवार को भी जिले को 20 मेगावाट बिजली मिली. लेकिन इसके बाद भी जिले के लघु व कुटीर उद्योगों में बिजली के अभाव में बुरी तरह काम प्रभावित रहा. हाल यह है कि जिले के 11 विद्युत सब स्टेशनों को केवल 20 मेगावाट बिजली मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों की हालत यह है कि 24 घंटे में तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इस कारण उपभोक्ता परेशान हैं. साहिबगंज के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत ने बताया कि कम बिजली मिलने के कारण रोटेशन के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है. श्री भगत ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों से ज्यादा बिजली की मांग की गयी है. मिलते ही इसमें कुछ सुधार हो जायेगा. उन्होंने बताया कि साहिबगंज विद्युत सब स्टेशन को छह, तीनपहाड़ विद्युत सब स्टेशन को पांच, मंडरो विद्युत सब स्टेशन को दो, तालझारी विद्युत सब स्टेशन को तीन व बोरियो विद्युत सब स्टेशन को चार मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सोमवार को दोपहर से देर शाम तक बिजली गायब रही. जिससे आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version