राजद कार्यकर्ताओं को पीएम व सीएम का पुतला दहन करने से पुलिस ने रोका

प्रतिनिधि, साहिबगंजभूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास का पुतला दहन करने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन चौक पर पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन व पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने राजद कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर थाना ले आई. इस कार्रवाई से आक्रोशित राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजभूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास का पुतला दहन करने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन चौक पर पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन व पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने राजद कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर थाना ले आई. इस कार्रवाई से आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि लोकतंत्र में किसी भी सरकार के कार्य का विरोध करने का पूरा अधिकार है. लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम को रोकना अशोभनीय है. इसका राजद पूरी तरह से भर्त्सना करती है. उन्होंने कहा कि पीएम व सीएम के गलत नीतियों के खिलाफ राजद हमेशा विरोध करती रहेगी. इस मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता जगतकिशोर यादव, मो हुसैन, मुन्ना यादव, चंदन साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.बीडीओ व सीओ पहुंचे थे कार्यक्रम स्थल परपीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास का पुतला दहन के कार्यक्रम को रोकने के लिए बीडीओ मिथिलेश कुमार, सीओ विपिन दूबे, नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे.—————————————फोटों नं 18 एसबीजी 25,26,27,28 हैं.कैप्सन: सोमवार को पुतला दहन करने पहुंचे राजद कार्यकर्ता.पुतला छीनकर ले जाती पुलिस.राजद कार्यकर्ताओं से पुतला छीनते पुलिसकर्मी.स्टेशन चौक पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व अन्य.

Next Article

Exit mobile version