एक्सल एनसी कोचिंग सेंटर के टॉप टेन छात्र हुए सम्मानित

फोटो नंबर 19 एसबीजी 8 हैकैप्सन : मंगलवार को सफल छात्र शिक्षकों के साथसंवाददाता, साहिबगंज आईसीएससी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के बाद टॉप टेन छात्र-छात्राओं को मंगलवार को गर्ल्स हाई स्कूल के निकट एक्सल एनसी कोचिंग सेंटर में अभिभावकों के बीच निदेशक मृणाल पाठक द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही सभी बच्चों के उज्ज्वल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 5:03 PM

फोटो नंबर 19 एसबीजी 8 हैकैप्सन : मंगलवार को सफल छात्र शिक्षकों के साथसंवाददाता, साहिबगंज आईसीएससी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के बाद टॉप टेन छात्र-छात्राओं को मंगलवार को गर्ल्स हाई स्कूल के निकट एक्सल एनसी कोचिंग सेंटर में अभिभावकों के बीच निदेशक मृणाल पाठक द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. मृणाल पाठक ने कहा कि अंकिता राय 96.33, प्राची दीवान 96, आयुषी चिरानिया 95.8, फैसलअता 95, मोनिका राज 94.6, अरविंद आनंद 93.5, जयदीप 92.3, सौरभ भारद्वाज 92.4, अमन सिन्हा 91, अभाष कुमार 91.4 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग, जिले व अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का नाम रोशन किया है. अवसर पर शिक्षक विशाल पाठक, मीना पाठक, कालीदास पाठक सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version