ओके ::: लालू को गढ़वा से साहिबगंज ले आयी पुलिस

गब्बर हत्याकांड- एक अन्य आरोपित बबलू पासवान भी पकड़ा गया- लालू के साथ अपहृत युवती को भी बरामद कर ले आयी पुलिस- इस मामले में भी लालू फरार अभियुक्त था——————-प्रतिनिधि, साहिबगंजगब्बर हत्याकांड के एक और आरोपित लालू पासवान उर्फ पिंकस पासवान ने पुलिस ने गढ़वा से गिरफ्तार कर साहिबगंज ले आयी है. लालू के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:03 PM

गब्बर हत्याकांड- एक अन्य आरोपित बबलू पासवान भी पकड़ा गया- लालू के साथ अपहृत युवती को भी बरामद कर ले आयी पुलिस- इस मामले में भी लालू फरार अभियुक्त था——————-प्रतिनिधि, साहिबगंजगब्बर हत्याकांड के एक और आरोपित लालू पासवान उर्फ पिंकस पासवान ने पुलिस ने गढ़वा से गिरफ्तार कर साहिबगंज ले आयी है. लालू के साथ पुलिस ने एक युवती को भी बरामद किया है. उस युवती को शादी की नीयत से अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज है. लालू को पकड़ने प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम गढ़वा गयी थी. युवती अपहरण मामले में भी लालू फरार अभियुक्त है. इसके अलावा पुलिस ने गब्बर पासवान हत्याकांड के एक और अभियुक्त बबलू पासवान को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को छानबीन में पता चला था कि बबलू पासवान गब्बर पासवान के हत्याकांड में शामिल था और उसपर दो गोली बबलू पासवान ने ही चलाया था. इधर, गिरफ्तार लालू पासवान व बबलू पासवान से एसपी सुनील भास्कर ने जिरवाबाड़ी ओपी में करीब एक घंटे पूछताछ की. पुलिस ने लालू पासवान व बबलू पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.युवती को अपहरण के बाद कई दिनों तक रखा भागलपुर मेंलालू पासवान शादी के नीयत से जिरवाबाड़ी की एक युवती का अपहरण कर उसे कई दिनों तक भागलपुर में रखा. इसके बाद वह साहिबगंज आकर अपने घर में रखा. हत्या के बाद लालू पासवान उक्त युवती को लेकर भागलपुर भाग गया. इसके बाद वह उसे गढ़वा स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां रखकर खुद छुपकर रहने लगा.

Next Article

Exit mobile version