ओके…. मातृ शिशु मृत्यु दर पर रखें विशेष ख्याल : संयुक्त निदेशक
-संयुक्त निदेशक एके चौधरी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा-सीएस ने दी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमातृ शिशु मृत्यु दर पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विशेष ख्याल रखें. यह बातें सूबे के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एके चौधरी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से एनआइसी कक्ष […]
-संयुक्त निदेशक एके चौधरी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा-सीएस ने दी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमातृ शिशु मृत्यु दर पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विशेष ख्याल रखें. यह बातें सूबे के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एके चौधरी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से एनआइसी कक्ष में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी से कहीं. उन्होंने कहा कि ममता वाहन का जो रिपोर्ट राज्य को उपलब्ध कराते हैं. उक्त रिपोर्ट में सीएस व डीपीसी का संयुक्त हस्ताक्षर होना आवश्यक है. कॉन्फेंसिंग में सीएस डॉ बी मरांडी ने जिले में ममता वाहन मद में कितनी राशि का भुगतान हुआ, कितनी प्रसूता का प्रसव कराया गया, सहिया प्रोत्साहन की रिपोर्ट सहित अन्य जानकारी संयुक्त निदेशक को दी. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, डीपीएम राजीव कुमार, डीएएम राजकिशोर पोद्दार, डीपीसी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे……………. फोटो नं0 19 एसबीजी 17,18 हैकैप्सन: मंगलवार को संयुक्त निदेशक जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते व जानकारी उपलब्ध कराते सीएस, डीपीएम.