ओके….. आम व लीची की सजी दुकानें
फोटो नं0 20 एसबीजी 11,12 हैकैप्सन- सजी आम व लीची की दुकानप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर में आम व लीची से बजार सज गयी है. इधर चौक बाजार, स्टेशन चौक, पूर्वी फाटक जिरवाबाड़ी में आम व लीची की दुकान खरीदारों से गुलजार है. दुकानदार मो करीमन व रमेश ने बताया कि लंगड़ा, मालदह और पहाडि़या आम की बिक्री […]
फोटो नं0 20 एसबीजी 11,12 हैकैप्सन- सजी आम व लीची की दुकानप्रतिनिधि, साहिबगंजशहर में आम व लीची से बजार सज गयी है. इधर चौक बाजार, स्टेशन चौक, पूर्वी फाटक जिरवाबाड़ी में आम व लीची की दुकान खरीदारों से गुलजार है. दुकानदार मो करीमन व रमेश ने बताया कि लंगड़ा, मालदह और पहाडि़या आम की बिक्री शुरू हो गयी है. आम 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. मुजफ्फरपुर की लीची 90 से 100 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से बिक रही है.