ओके…. साक्षात्कार 23 को
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज बीएड कार्यालय में लाइबे्ररियन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के एक-एक पद के लिये 23 मई को सुबह 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया गया है. प्राचार्य सिकंदर यादव ने बताया कि लाइब्रेरियन के लिए एमएएलइ व कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है. साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रपत्र लाना अनिवार्य […]
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज बीएड कार्यालय में लाइबे्ररियन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के एक-एक पद के लिये 23 मई को सुबह 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया गया है. प्राचार्य सिकंदर यादव ने बताया कि लाइब्रेरियन के लिए एमएएलइ व कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है. साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रपत्र लाना अनिवार्य है. 17 छात्रों को मिला प्रवेश प्रमाण पत्र साहिबगंज महाविद्यालय में डिग्री थ्री के 20 में से 17 छात्रों को प्रवेश प्रमाण पत्र मिल गया है. तीन छात्रों का जल्द प्रमाण पत्र आ जायेगा. 22 को परीक्षा डिग्री थ्री के छठे पेपर की परीक्षा 22 मई को साहिबगंज महाविद्यालय में होगी. यह जानकारी प्राचार्य ने दी.