ओके… 24 को पारा शिक्षकों की बैठक
साहिबगंज . मंडरो प्रखंड पारा शिक्षक संघ की बैठक 24 मई रविवार को वन प्रवासी हाई स्कूल भगैया परिसर में सुबह आठ बजे से होगी. यह जानकारी मंडरो प्रखंड पारा शिक्षक संघ के सचिव वीरंेद्र ठाकुर, अध्यक्ष शहादत अंसारी व अरुण कुशवाहा ने दी है. बैठक में संगठन व जिला संघ की ओर से होने […]
साहिबगंज . मंडरो प्रखंड पारा शिक्षक संघ की बैठक 24 मई रविवार को वन प्रवासी हाई स्कूल भगैया परिसर में सुबह आठ बजे से होगी. यह जानकारी मंडरो प्रखंड पारा शिक्षक संघ के सचिव वीरंेद्र ठाकुर, अध्यक्ष शहादत अंसारी व अरुण कुशवाहा ने दी है. बैठक में संगठन व जिला संघ की ओर से होने वाले आंदोलन पर चर्चा होगी. इसमें प्रखंड के सभी संकुल कमेटी के पदाधिकारियों को बुलाया गया है.