ओके ::::: ग्रामीणों को मिलेगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण : एसी
संवाददाता, साहिबगंज जिले को तकरीबन हर साल बाढ़ या सुखाड़ जैसे प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि दरअसल, झारखंड में साहिबगंज एकमात्र जिला है. जहां से होकर गंगा गुजरती है. गंगा व गुमानी नदी से सटे तटीय क्षेत्रों में बरसात के दिनों में बाढ़ का […]
संवाददाता, साहिबगंज जिले को तकरीबन हर साल बाढ़ या सुखाड़ जैसे प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि दरअसल, झारखंड में साहिबगंज एकमात्र जिला है. जहां से होकर गंगा गुजरती है. गंगा व गुमानी नदी से सटे तटीय क्षेत्रों में बरसात के दिनों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जाता है. जिसमें सर्वाधिक नुकसान साहिबगंज, राजमहल, उधवा व बरहरवा प्रखंड को होता है. 2011 में आयी बाढ़ से महाराजपुर से राजमहल तक बीस किलोमीटर तक का एनएच-80 बाढ़ के पानी से डूब गया था. वहीं कटाव का भी खतरा रहता है. जिससे निबटने के लिए आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जायेगा.प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षणसरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन अब ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है. इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.