गार्डवाल निर्माण में अनियमितता
प्रतिनिधि, बोरयोबोरियो प्रखंड के अंतर्गत तिलो बथान टोला में गोनादर पंडित के घर से शिव लाल पंडित के घर तक बीआरजीएफ मद से 3.59 लाख की मत से बन रहे गार्डवाल में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है. ग्रामीण हरिप्रसाद, शिवलाल ने बताया कि गार्डवाल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के मसाला […]
प्रतिनिधि, बोरयोबोरियो प्रखंड के अंतर्गत तिलो बथान टोला में गोनादर पंडित के घर से शिव लाल पंडित के घर तक बीआरजीएफ मद से 3.59 लाख की मत से बन रहे गार्डवाल में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है. ग्रामीण हरिप्रसाद, शिवलाल ने बताया कि गार्डवाल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के मसाला का उपयोग किया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जा रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गार्डवाल निर्माण की जांच कराने की मांग की है. इधर, बीडीओ गौतम कुमार भगत ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही……………..फोटां नंबर 21 एसबीजी 6 हैकैप्सन: गुरूवार को बन रहा है गार्डवाल