भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

साहिबगंज : भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर बोरियो भाजपा व भाजयुमो कमेटी द्वारा शनिवार को शहर के बाटा चौक पर पटाखे छोड़े गये व मिठाई बांटी गयी. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, रामदरश यादव, रवींद्र दास, पवन साह, अवधेश यादव, पंकज चौधरी, अनंत सिन्हा, कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:58 AM

साहिबगंज : भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर बोरियो भाजपा भाजयुमो कमेटी द्वारा शनिवार को शहर के बाटा चौक पर पटाखे छोड़े गये मिठाई बांटी गयी.

मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, रामदरश यादव, रवींद्र दास, पवन साह, अवधेश यादव, पंकज चौधरी, अनंत सिन्हा, कैलाश गुप्ता, कलाम, नागेंद्र दास, राजेंद्र चौधरी, अमीन मंडल, अनिल चौधरी, रंजीत, मनोज, वीरेंद्र, गुड्डू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. बोरियो बाजार में जम कर पटाखे फोड़े गये और मिठाइयां बांटी गयी.

सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये भाजपा नेता शिविशंकर पंडित, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मनोज साह, मनोज रूंज, जयकांत, अमर दास, भोला कुमार, वीरेन पंडित, मुकेश सिंह, राजेश विवेक सहित कई लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.

मंडरो प्रखंड अंतर्गत भगैया में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अजय भगत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के पद पर प्रमोट करने पर शनिवार को मिठाई बांटी एवं आतिशबाजी भी की. मौके पर भाजपा के बदरी भगत, राम विलास गुप्ता, विजय चौधरी, विक्की हेंब्रम, अमरेंद्र सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने खुशी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version