ओके::सड़क मरम्मत व चापानल लगाने की मांग
-जिला विकास समिति के प्रमुख ने डीसी से की मांग प्रतिनिधि, साहिबगंजराजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित दुर्गा मंदिर के पास जिला विकास समिति के प्रमुख अभिक्राम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एनएच 80 रोड सकरीगली, महाराजपुर, मंगलहाट तक आने वाली मुख्य सड़कों की पुन: मरम्मत कराने, मंगलहाट मुख्य बाजार में चापानल लगाने व […]
-जिला विकास समिति के प्रमुख ने डीसी से की मांग प्रतिनिधि, साहिबगंजराजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित दुर्गा मंदिर के पास जिला विकास समिति के प्रमुख अभिक्राम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एनएच 80 रोड सकरीगली, महाराजपुर, मंगलहाट तक आने वाली मुख्य सड़कों की पुन: मरम्मत कराने, मंगलहाट मुख्य बाजार में चापानल लगाने व मंगलहाट में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की. श्री सिंह ने डीसी को इन मांगों से अवगत कराया. मौके पर धर्मेंद्र साह, सियाराम साह, सनातन मंडल, गोविंद कुमार, संतोष प्रमाणिक, सूरज मंडल, प्रदीप चौधरी व अन्य उपस्थित थे.