दो सप्ताह बाद से ही पड़ने लगी दरारें
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का लगाया आरोप हाल पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ का बरहरवा : सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के कारण सड़क बनने के दो सप्ताह बाद से ही दरारें पड़नी शुरू हो गयी हैं. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एमजीआर रेलवे […]
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का लगाया आरोप
हाल पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ का
बरहरवा : सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के कारण सड़क बनने के दो सप्ताह बाद से ही दरारें पड़नी शुरू हो गयी हैं. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एमजीआर रेलवे पलासबोना गांव के समीप व दिग्घी के समीप दो सप्ताह पहले सड़क का कालीकरण किया गया था.
करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण बीआइपीएल कंपनी द्वारा कराया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. इस कारण सड़क में अभी से दरारें आ गयी हैं. कई बार ग्रामीणों ने नाराज हो कर सड़क का निर्माण कार्य भी बंद कराया था. पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी सड़क निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं दिया और न ही कार्रवाई की.