ओके::पथ निर्माण विभाग की सचिव ने लिया साहिबगंज की सड़कों का जायजा
साहिबगंज. पथ निर्माण विभाग रांची की सचिव राजबाला वर्मा रविवार की सुबह आठ बजे दुमका से साहिबगंज पहुंची. उन्होंने महादेवगंज, राजमहल सहित जिले के सभी सड़कों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं विधायक अनंत ओझा ने गोपालपुल से हाजीपुर दियारा, महाराजपुर से शर्मापुर मोड़ तक करमटोला से राजमहल तक की जर्जर एनएच 80 दुरुस्त कराने […]
साहिबगंज. पथ निर्माण विभाग रांची की सचिव राजबाला वर्मा रविवार की सुबह आठ बजे दुमका से साहिबगंज पहुंची. उन्होंने महादेवगंज, राजमहल सहित जिले के सभी सड़कों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं विधायक अनंत ओझा ने गोपालपुल से हाजीपुर दियारा, महाराजपुर से शर्मापुर मोड़ तक करमटोला से राजमहल तक की जर्जर एनएच 80 दुरुस्त कराने की बात सचिव से की.