ओके::मथियो बेड़ो के ग्रामीणों ने बीडीओ से की प्रधान शिक्षक की शिकायत
बोरियो . प्रखंड के मथियो बेड़ो के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ गौतम कुमार भगत को आवेदन देकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेड़ो मठियो के प्रधान शिक्षक परमेश्वर सिंह पर विद्यालय नहीं जाने और विद्यालय नहीं खोलने का आरोप लगाया है. कहा है कि विद्यालय नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है एवं मध्याह्न भोजन […]
बोरियो . प्रखंड के मथियो बेड़ो के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ गौतम कुमार भगत को आवेदन देकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेड़ो मठियो के प्रधान शिक्षक परमेश्वर सिंह पर विद्यालय नहीं जाने और विद्यालय नहीं खोलने का आरोप लगाया है. कहा है कि विद्यालय नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है एवं मध्याह्न भोजन भी बंद रहता है. प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों से छात्रवृत्ति के नाम पर 100 रुपये की वसूली की जाती है. आवेदन में ताला किस्कू, ताला मुर्मू सोरेन, मधु पहाडि़या, मीना पहाडि़या, शांति मालतो, नेमकोई किस्कू, ताला मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.