ओके… जन सुनवाई में मनरेगा से संबंधित समस्याओं का हुआ निदान
मंडरो . प्रखंड मुख्यालय मंडरो के सभागार में सोमवार को मनरेगा से संबंधित जन सुनवाई बीपीओ प्रकाश सोरेन की अध्यक्षता मंें हुई. इस दौरान विकास कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. साथ ही मनरेगा से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया. वहीं रोजगार एवं पंचायत सेवकों को एआरटी का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही […]
मंडरो . प्रखंड मुख्यालय मंडरो के सभागार में सोमवार को मनरेगा से संबंधित जन सुनवाई बीपीओ प्रकाश सोरेन की अध्यक्षता मंें हुई. इस दौरान विकास कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. साथ ही मनरेगा से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया. वहीं रोजगार एवं पंचायत सेवकों को एआरटी का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही जन सुनवाई के दौरान उपस्थित पंचायत व रोजगार सेवकों से लंबित कार्य को जल्द पूरा करने को कहा गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकरी राजीव पांडेय, जेई दुखा मंडल, पंचायत सेवक बलराम दास, सुनील दास, तौफिक आलम, संध्या तिवारी, निशाविन निशा, अमरेन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.