ओके::द्वितीय चरण का डीडीटी छिड़काव कार्यक्रम शुरू
फोटो नंबर 25 एसबीजी 6 हैकैप्सन: सोमवार को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में छिड़काव करते कर्मी –पहले दिन डीसी के गोपनीय शाखा में कर्मियों ने किया डीडीटी का छिड़काव नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया व कालाजार के रोकथाम के उद्देश्य से सोमवार से द्वितीय चरण का डीडीटी छिड़काव कार्यक्रम शुरू किया गया. छिड़काव […]
फोटो नंबर 25 एसबीजी 6 हैकैप्सन: सोमवार को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में छिड़काव करते कर्मी –पहले दिन डीसी के गोपनीय शाखा में कर्मियों ने किया डीडीटी का छिड़काव नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया व कालाजार के रोकथाम के उद्देश्य से सोमवार से द्वितीय चरण का डीडीटी छिड़काव कार्यक्रम शुरू किया गया. छिड़काव के प्रथम दिन डीएमओ डॉ विजय हांसदा व मलेरिया सलाहकार डॉ सतिबाबू की उपस्थिति में छिड़काव कर्मियों ने डीसी के गोपनीय शाखा में डीडीटी का छिड़काव किया. डीएमओ डॉ हांसदा ने बताया कि द्वितीय चरण के छिड़काव कार्यक्रम में 867 गांवों में छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है. छिड़काव कार्य में 52 टीम कार्य कर रही है.