आरपीएफ ने 45 पीस अवैध कैन बीयर किया जब्त

गुप्त सूचना पर आनंद विहार एक्सप्रेस में चलाया तलाशी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:01 PM
an image

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ ने 45 पीस अवैध कैन बीयर बरामद किया है. जानकारी शुक्रवार को सीपीडीएस टीम प्रभारी आरके तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर आनंद विहार एक्सप्रेस (05671) के बरहरवा रेलवे स्टेशन सुबह करीब 6 बजे पहुंचने पर छापेमारी सह तलाशी अभियान चलाया गया. कोच संख्या एनएफ 145709 में तलाशी के दौरान सीट के नीचे सामान्य डिब्बे में सफेद रंग का बैग मिला. यात्रियों से पूछे जाने पर कोई भी बैग लेने के लिए आगे नहीं आया. संदेह के आधार पर सावधानी बरतते हुए बैग को खोला गया, तो उसमें 500 मिमी की 45 पीस बडवाइजर कंपनी की कैन बीयर बरामद की गयी, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. जब्त करते हुए आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 6,750 रुपये है. इसके निबटान के लिए उत्पाद विभाग के सौंपा गया है. छापेमारी सह तलाशी अभियान में सीपीडीएस टीम प्रभारी के अलावे आरपीएफ पोस्ट बरहरवा के एएसआई जेके दुबे, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल मो इ हुसैन, कांस्टेबल मंजेश कुमार और कांस्टेबल सुमन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version