डीलर के विरुद्ध दर्ज हो मामला
बोरियो : डीलर द्वारा होपना मरांडी की पिटाई का विरोध व थाना द्वारा केस दर्ज नहीं करने से आक्रोशित बोरियो थाना क्षेत्र के पत्थर घट्ठा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को साहिबगंज व बोरियो मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण पीड़ित को मुआवजा देने, पुलिस की मनमानी बंद करने व आरोपित […]
बोरियो : डीलर द्वारा होपना मरांडी की पिटाई का विरोध व थाना द्वारा केस दर्ज नहीं करने से आक्रोशित बोरियो थाना क्षेत्र के पत्थर घट्ठा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को साहिबगंज व बोरियो मुख्य पथ को जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीण पीड़ित को मुआवजा देने, पुलिस की मनमानी बंद करने व आरोपित डीलर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी राधेश्याम राम सदल बल के घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद दोपहर 12 बजे थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवारों को दो क्विंटल चावल मुआवजा के रूप में देने का समझौता किया, तक जाकर जाम हटाया गया.