जरूरतमंद को मिलेगी दवा

डीसी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, कहा साहिबगंज : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने सोमवार को बाढ़ का पानी घटने पर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण प्रशासनिक टीम के साथ किया.कहा कि हर जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. उनके साथ एसी त्रिवेणी कुमार, बीडीओ संदीप दुबे, सीओ जेसी विनिता केरकट्टा ने स्टीमर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 3:51 AM

डीसी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, कहा

साहिबगंज : उपायुक्त मुथु कुमार ने सोमवार को बाढ़ का पानी घटने पर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण प्रशासनिक टीम के साथ किया.कहा कि हर जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. उनके साथ एसी त्रिवेणी कुमार, बीडीओ संदीप दुबे, सीओ जेसी विनिता केरकट्टा ने स्टीमर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर दियारा, दुर्गास्थान, हरप्रसाद, गांवों का दौरा किया.

इस दौरान कई ग्रामीणों ने डीसी से दवा नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर कर्मचारी देवकांत सिंह, अजय शंकर चौधरी, शमसुल अंसारी, निकोलोमस मरांडी, विनय झा थे.

114 मरीजों की हुई जांच

डीसी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टोपरा, रामपुर में दो स्थानों पर स्टीमर से जाकर कैंप लगा कर 114 मरीजों की जांच की. इसके बाद एकएक हजार पानी फील्टर की दवा, क्लोरिन, ओआरएस घोल सहित कई दवा डॉक्टर पीपी पांडे, डॉ कालीदास मुमरू की देखरेख में वितरित की गयी. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. स्वास्थ्य टीम में हीना कौशर, भूषण, शिव बालक राय, चंदन कुमार, विजय कुमार थे.

दी गयी खुराक

पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन भी रामपुर टोपरा दियारा में डीसी मुथु कुमार एसी त्रिवेणी कुमार ने 25 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. साथ ही घरघर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version