ओकेय… मिट्टी चोरी कर बेचने का आरोप
साहिबगंज . गंगा महासभा के जिला प्रमुख शिव प्रसाद ठाकुर ने राजमहल सीओ को पत्र लिखकर गंगा भवन के समीप सरकारी जमीन से बडे़ पैमाने पर मिट्टी की कटाई कर बाजार में बेचे जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में गंगा भवन एवं श्मशान घाट को गंगा से विलीन होने की संभावना […]
साहिबगंज . गंगा महासभा के जिला प्रमुख शिव प्रसाद ठाकुर ने राजमहल सीओ को पत्र लिखकर गंगा भवन के समीप सरकारी जमीन से बडे़ पैमाने पर मिट्टी की कटाई कर बाजार में बेचे जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में गंगा भवन एवं श्मशान घाट को गंगा से विलीन होने की संभावना प्रबल हो गयी है. क्योंकि सरकारी भूमि है. जिससे सरकार का राजस्व की भी हानि हो रही है.