ओके :::: जला रही गरम हवाएं
साहिबगंज . सुबह से देर शाम तक चल रही गरम हवा से लाग परेशान हो रहे हैं. सूरज की तल्ख किरणों ने भी स्कीन डीजिज की समस्या बढ़ा दी है. लू और धूप की चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. चढ़ते पारे के कारण तेज रक्तचाप के मरीज भी उलझन में हैं. […]
साहिबगंज . सुबह से देर शाम तक चल रही गरम हवा से लाग परेशान हो रहे हैं. सूरज की तल्ख किरणों ने भी स्कीन डीजिज की समस्या बढ़ा दी है. लू और धूप की चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. चढ़ते पारे के कारण तेज रक्तचाप के मरीज भी उलझन में हैं. मौसम विज्ञानिकों की राय में आने वालों दिनों में गरमी का प्रकोप अभी और बढ़ेगा. आसमान पूरी तरह से साफ है. ऐसे में सुबह से ही चिलचिलाती धूप का कहर शुरू हो जाता है.