ओके… जनसुनवाई में ससमय मजदूरी भुगतान का निर्देश

प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो प्रखंड कार्यालय स्थित रिसोर्स भवन में एक दिवसीय मनरेगा प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार भगत के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गयी. इस जनसुनवाई में 17 पंचायत के अंकेक्षण का प्रतिवेदन रोजगार सेवक ने दिया. बडा रक्सो पंचायत के कुसुम पोखर के होपना मुर्मू ने मजदूरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो प्रखंड कार्यालय स्थित रिसोर्स भवन में एक दिवसीय मनरेगा प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार भगत के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गयी. इस जनसुनवाई में 17 पंचायत के अंकेक्षण का प्रतिवेदन रोजगार सेवक ने दिया. बडा रक्सो पंचायत के कुसुम पोखर के होपना मुर्मू ने मजदूरी की नगर भुगतान की मांग की एवं ग्रामीणों द्वारा मजदूरी भुगतान विलंब से एवं योजना स्तर पर बोर्ड न लगाने की शिकायत की. शिकायत के आलोक में बीडीओ द्वारा योजना पद लगाने एवं शीघ्र ही मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. इस मौके पर एफिकोर के जिला समन्वयक रपन बाखला, बीपीओ रजनीश परासर, वीरेंद्रर टोफो, कनीय अभियंता अरुण सिंह, अशोक गुप्ता, ब्रजकिशोर मल्लिक, डीपीआरओ रज्जाक अंसारी, पंचायत सेवक सुकमार साह, नीलिमा टुडू, सुशील मुर्मू सहित 17 पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे………………………………फोटो नंबर 26 एसबीजी 13 हैकैप्सन: मंगलवार को बैठक करते बीडीओ

Next Article

Exit mobile version