राजनगर : हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

राजनगर : राजनगर थाना में एक वर्ष पूर्व दर्ज मामले का उद्भेदन करते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जामबानी निवासी शैलेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जामबानी गांव में बबूल के पेड़ पर मांझी राम महतो का झूलता हुआ शव 22.02.2014 को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:14 AM

राजनगर : राजनगर थाना में एक वर्ष पूर्व दर्ज मामले का उद्भेदन करते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जामबानी निवासी शैलेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जामबानी गांव में बबूल के पेड़ पर मांझी राम महतो का झूलता हुआ शव 22.02.2014 को पुलिस ने बरामद किया था.

इस मामले को लेकर मांझी राम महतो की पत्नी कल्पना महतो ने राजनगर थाना में कांड संख्या 9/2014, दिनांक 22.02.2014 को दर्ज कराया था. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई शैलेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार किया गया, जिसने हत्या कर पेड़ से लटकाने की बात स्वीकारी.

आरोपी शैलेंद्र नाथ महतो ने पुलिस को बताया कि मृतक मांझीराम महतो नशे में धुत रह कर गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करता था. जिसके चलते आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए बबूल के पेड़ पर टांग दिया. आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक के साथ पहले से जमीन विवाद भी चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version