फोटो नंबर 27 एसबीजी 13 है कैप्सन: बुधवार को बैठक करते झामुमो नेतागण प्रतिनिधि, ताालझारी झामुमो प्रखंड कमेटी तालझारी की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को हाट परिसर तालझारी में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव शाहजहां अंसारी ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव जोसेफ सोरेन व पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सह पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम शामिल हुये. श्री अंसारी ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया. जिसमें 13 अलग-अलग पंचायत से प्रभारी नियुक्त किया गया. इसको लेकर पुन: नौ जून को बैठक किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पंचायत बड़ी मधिया माडी में संजय राय, मोती झरना पंचायत अंसार खां, मसकलैया में जोसेफ हेंब्रम पंचायत करमदूरा में नाइकी टुडू पंचायत तालझारी में चरण हांसदा, पंचायत भतभंगा में मजीद अंसारी, पंचायत सकड़भंगा में मो हमीद अंसारी, पंचायत बड़ा दुर्गापुर में जेलेसिस मुर्मू पंचायत पोखरिया को गोपाल हेंब्रम, पंचायत बाकुड़ी में जनार्दन गुप्ता व तालगाछी पंचायत में प्रधान हेंब्रम को नियुक्त किया गया. अलग-अलग बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर लोरेंस मराडी, पोलुस मुर्मू, जुगलु मुर्मू, मेरी मुर्मू, रंजीत दास, सुनील सोरेन, जोसेफ मालतो, महेश मातलो, बनवास सोरेन, तालामय टुडू आदि उपस्थित थे.