दक्षिण कोरिया जाने वाली कल्याणी को विधायक ने सौंपा पंछी व लुंगी

साहिबगंज . दो जून से दक्षिण कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी को बुधवार को बोरियो विधायक ताला मरांडी ने झारखंड का प्रतीक चिह्न पंछी व लुुंगी सौंपा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रणधीर सिंह, लड्डू भगत, प्रो रंजीत सिंह आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

साहिबगंज . दो जून से दक्षिण कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली साहिबगंज की बेटी कल्याणी कुमारी को बुधवार को बोरियो विधायक ताला मरांडी ने झारखंड का प्रतीक चिह्न पंछी व लुुंगी सौंपा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रणधीर सिंह, लड्डू भगत, प्रो रंजीत सिंह आदि थे.