नक्सली गतिविधि से पुलिस रहे सतर्क

राजमहल : संताल परगना के पुलिस महानिरीक्षक अरूण उरांव ने कहा कि नक्सली गतिविधि से साहिबगंज अछूता नहीं है. इसके लिए पुलिस सतर्क है. संप में विकास अभाव में गरीबी है. इसका लाभ उठाकर नक्सली संगठन के लोग गलत प्रचार-प्रसार कर अपने संगठन में जोड़ते है. नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार को रोकने में पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

राजमहल : संताल परगना के पुलिस महानिरीक्षक अरूण उरांव ने कहा कि नक्सली गतिविधि से साहिबगंज अछूता नहीं है. इसके लिए पुलिस सतर्क है. संप में विकास अभाव में गरीबी है. इसका लाभ उठाकर नक्सली संगठन के लोग गलत प्रचार-प्रसार कर अपने संगठन में जोड़ते है.

नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार को रोकने में पुलिस को काफी सफलता मिली है. नक्सली को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर कई पहल की जा रही है. संताल में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. अबतक 60 नक्सली को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसमें नक्सल गिरोह के कई प्रमुख सदस्य भी है. गुरुवार को श्री उरांव ने राजमहल अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया कि अपराध पर अंकुश लगायें. श्री उरॉव को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीएसपी विजय ए कुजूर, थाना प्रभारी टीएन शर्मा, महादेव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version