लापता मुमताज रामपुरहाट से बरामद
साहिबगंज : नगर थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर दो बजे थाना प्रभारी एसके मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवासी मुमताज अहमद जो अचानक गुम हो गये थे. उसे 27 मई को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के समीप मैदान से बरामद कर लिया गया […]
साहिबगंज : नगर थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर दो बजे थाना प्रभारी एसके मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवासी मुमताज अहमद जो अचानक गुम हो गये थे. उसे 27 मई को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के समीप मैदान से बरामद कर लिया गया है.
पूछताछ करने के क्रम में मुमताज अहमद ने बताया कि वे घर से बाजार के लिये निकले ग्रीन होटल तक पहुंचे फिर कुछ पता नहीं. थाना प्रभारी श्री मिश्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस तकनीकी सेल की मदद से उन्हें बरामद किया. पुलिस की छानबीन में जुटी है.