नाव को टक्कर मारी तो एलसीटी रहा घंटों बाधित

घाट किनारे धूप में परेशान रहे यात्री साहिबगंज : मनिहारी से साहिबगंज भाया समदा सीज होकर साहिबगंज यात्रियों को लेकर आ रही एलसीटी ने पत्थर लदे नाव को टक्कर मार दी. इससे नाव गंगा नदी में पलट कर डूब गई. हालांकि इसमें नाव के पतवार को कुछ भी नहीं हुआ. नाव के डूबने से नाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:41 AM

घाट किनारे धूप में परेशान रहे यात्री

साहिबगंज : मनिहारी से साहिबगंज भाया समदा सीज होकर साहिबगंज यात्रियों को लेकर आ रही एलसीटी ने पत्थर लदे नाव को टक्कर मार दी. इससे नाव गंगा नदी में पलट कर डूब गई.

हालांकि इसमें नाव के पतवार को कुछ भी नहीं हुआ. नाव के डूबने से नाव मालिक पुतुल यादव व समदा सीज के ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक नाव को रोक लिया. इसकी सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मुक्त कराया. वहीं फेरी सेवा प्रबंधक द्वारा नाव के खर्च की राशि देने के बाद विवाद सुलझा. इधर, नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार व नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने फेरी सेवा के कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच की.

सवारी गाड़ी से लोग आये साहिबगंज

मनिहारी से साहिबगंज आ रही एलसीटी को बंधक बनाने एलसीटी पर सवार यात्रियों ने काफी देर तक मुक्त होने का इंतजार किया. इसके बाद यात्री समदा से ट्रेकर व सवारी गाडी से साहिबगंज आये.

करना पड़ा घंटों इंतजार : मनिहारी से साहिबगंज आ रही एलसीटी को बंधक बनाने पर मनिहारी जाने वाले यात्रियों को साहिबगंज एलसीटी घाट पर घंटों इंतजार करना पड़ा.

साहिबगंज से मनिहारी जाने के दो फेरी सेवा चलती है. करीब दो से तीन घंटे बाद दूसरी फेरी सेवा एलसीटी के आने के बाद यात्रियों को मनिहारी रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version