डैम की पानी के लिए भीड़े किसान
तालझारी : थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गापुर पंचायत स्थित मास्कैपो सिंचाई डैम में बुधवार को पानी के लिए तीन गांव के किसान आपस में उलझ गये. पुलिस व गांवों के प्रधान की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गया. मास्कैपो पहाड़, बंगाडिया पहाड़ व शहरपुर मौजा के जमीन पर सरकारी सिंचाई डैम है. जिससे सबसे अधिक […]
तालझारी : थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गापुर पंचायत स्थित मास्कैपो सिंचाई डैम में बुधवार को पानी के लिए तीन गांव के किसान आपस में उलझ गये. पुलिस व गांवों के प्रधान की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गया. मास्कैपो पहाड़, बंगाडिया पहाड़ व शहरपुर मौजा के जमीन पर सरकारी सिंचाई डैम है.
जिससे सबसे अधिक परासपानी, महादेवपुर व शहरपुर के किसान लाभान्वित होते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को परासपानी के किसान उक्त डैम से पानी निकासी के लिए नाला बना रहे थे. जिसका शहरपुर व महादेवपुर किसानों ने विरोध किया. मामला बढ़ते–बढ़ते मारपीट तक आ गयी.
थाना प्रभारी की पहल पर कई गांव के प्रधान की उपस्थिति में देर शाम को बैठक कर मामले का निबटारा किया गया. मौके पर प्रधान इलियुस मुमरू, बड़ा बहादुर मुमरू, सनातन सोरेन, पौलुस टुडू, कर्नोलियुस मुमरू, शामुएल टुडू, सकल सोरेन, जोसेफ मुमरू, कुरान किस्कू, आदि उपस्थित थे.