तीन दिनों में मोबाइल नंबर जमा करने का निर्देश
साहिबगंज : सदर प्रखंड के सभी विद्यालयों के सरकारी शिक्षक, पारा शिक्षक व एसएमसी के अध्यक्ष तीन दिनों के अंदर बीआरसी में अपना मोबाइल नंबर जमा करें. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने मंगलवार को सुबह आठ बजे प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित मासिक गुरुगोष्ठी में उपस्थित सरकारी व अभियान विद्यालयों के शिक्षकों से […]
साहिबगंज : सदर प्रखंड के सभी विद्यालयों के सरकारी शिक्षक, पारा शिक्षक व एसएमसी के अध्यक्ष तीन दिनों के अंदर बीआरसी में अपना मोबाइल नंबर जमा करें. यह बातें सदर बीइइओ जलेश्वर साह ने मंगलवार को सुबह आठ बजे प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित मासिक गुरुगोष्ठी में उपस्थित सरकारी व अभियान विद्यालयों के शिक्षकों से कही. उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा सचिव के निर्देश के आलोक में ऐसा किया जा रहा है.
मोबाइल नंबर से समय समय पर शिक्षा सचिव किसी भी विद्यालय की स्थिति की जानकारी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. गोष्ठी में बीइइओ ने कहा कि सभी विद्यालयों को छात्रवृत्ति की राशि भेज दी गयी. एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालय के सचिव छात्र छात्रओं के बीच वितरण कर प्रतिवेदन बीआरसी में जमा कर दें.
गोष्ठी में प्रयास कार्यक्रम, एमडीएम व शैक्षणिक स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. गोष्ठी में बीपीओ सुकृति कुमारी, शिक्षक संघ के विनोद सिंह सहित सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.