तीन घंटे तक धूप में खड़े रहे विधायक

बोरियो : बिजली संकट के निदान नहीं होने से बोरियो संताली, बाजार व मोती पहाड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरियो विधायक ताला मरांडी को रविवार को डाकबंगला परिसर में बंधक बनाने के दौरान करीब तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़ा रखा. साथ ही सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों के पूरा होने की आस में घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:34 AM
बोरियो : बिजली संकट के निदान नहीं होने से बोरियो संताली, बाजार व मोती पहाड़ी के आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरियो विधायक ताला मरांडी को रविवार को डाकबंगला परिसर में बंधक बनाने के दौरान करीब तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़ा रखा. साथ ही सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों के पूरा होने की आस में घंटों धूप में विधायक के साथ डटे रहे. इस दौरान विधायक तेज गरमी के कारण पसीने से तर-ब-तर हो गये थे. बार-बार श्री मरांडी पसीना पोछ रहे थे.
तेज धूप के कारण श्री मरांडी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के समझाने पर ग्रामीणों ने विधायक को धूप से बचाने के लिए डाकबंगला के भीतर छाया दार जगह में ले गये. वहीं मामले को लेकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बोरियो पीएचसी प्रभारी डॉ कलवारी उरांव को बुलाकर विधायक के स्वास्थ्य की जांच करायी. इस दौरान चिकित्सक ने उनकी ब्लड प्रेशर की भी जांच की.
रोष में थे ग्रामीण
बिजली संकट को लेकर बोरियो विधायक ताला मरांडी को बंधक बनाने के दौरान बोरियो बाजार, संताली व मोती पहाड़ी के सैकड़ों ग्रामीण काफी गुस्से में थे. चूंकि ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बोरियो में नियमित रूप से बिजली देने समेत अन्य मांगों को लेकर गुहार लगायी थी.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. ग्रामीणों ने कहा आखिर कब तक इस तरह से हम परेशान होते रहेंगे ? विभागों में आमजनों की कब सुनी जायेगी ? कब हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निदान किया जायेगा. वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त था. जो विधायक से वार्ता के दौरान सामने आयी.
क्या कहते हैं विधायक
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह से जायज है. उन्होंने कहा कि जनहित में मुङो बंधक बनाकर काम होता है तो मैं इसके लिए सदैव तैयार हूं. वहीं इससे विद्युत व्यवस्था की पूरी तरह पोल भी खुली है. इससे दुरुस्त करने के लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा.
क्या कहते हैं डीसी
डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में बिजली कम मिलने के कारण नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. लेकिन बिजली की व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त की जायेगी और अगले एक माह के अंदर 40 मेगावाट बिजली की सप्लाई जिले को की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version