ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला
मुआवजे की मांग को लेकर बरहेट-बरहरवा पथ को किया चार घंटे तक जाम पतना : रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक गुमानी नदी […]
मुआवजे की मांग को लेकर बरहेट-बरहरवा पथ को किया चार घंटे तक जाम
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक गुमानी नदी के डहुआ घाट से ट्रैक्टर (जेएच 18बी 8705) बालू लोड कर बरहरवा की ओर आ रहा था. क्रम में तलबड़िया चौक के समीप तीन वर्षीय बच्ची नगमा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा इलाज हेतु ले गये किंतु वहां डॉ उपस्थित नहीं रहने के कारण शीतल अस्पताल केंदुआ ले जाने लगे. जहां रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दी.
घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा. वहीं आक्रोशितों ने बांस-बल्ला लगाकर बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर रांगा थाना प्रभारी ओक कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना कांड संख्या 48/15 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.