10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों पर बमबारी पांच लोग घायल

राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर बमबारी की घटना हुई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की जांच पुलिस कर रही है. पहली घटना थाना क्षेत्र के जमालपुर में जमीन विवाद को लेकर दो […]

राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर बमबारी की घटना हुई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की जांच पुलिस कर रही है. पहली घटना थाना क्षेत्र के जमालपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बमबारी हुई. इस घटना में एक महिला घायल हो गयी.

घायल महिला बेहला तिर्की को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर बमबारी करने वाले युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.

इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ यशवंत सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया. घटना के संबंध में घायल के परिजन राजेश खालको ने बताया कि गांव के सुनील तिर्की व उसके परिवार वालों से लगभग 20 बीघा जमीन खरीदी है. इस जमीन पर दखल करने नहीं दिया जा रहा है.

दखल करने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है. इधर, रविवार को सुनील अपने दो तीन सहयोगी के साथ बमबारी करने लगा. दो बम फोड़ा. बम की आवाज सुनते ही ग्रामीण जमा हो गये और एक युवक को पकड़ा लिया. एसआइ श्री सिंह ने बताया कि हिरासत में लेकर अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. इधर, कन्हैया स्थान स्थित पत्थरचट्टी गांव में रविवार को आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में आम की रखवाली कर रहे लोगों पर बम फेंका. इसमें चार लोग घायल हो गये. बम की आवाज सुनकर ग्रामीण आम बगान की और पहुंचे और बम फेंक कर भाग रहे जगन्नाथ मंडल उर्फ भोनू मंडल को धर दबोचा.

ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर अभियुक्त को रखा. पत्थरचट्टी गांव निवासी विजय मंडल, भरत मंडल, सुकुमार मंडल व सतिया देवी आम बगीचा में रखवाली कर रहे थे. इसी क्रम में जगन्नाथ मंडल आम तोड़ना चाह रहा था. आम नहीं तोड़ने देने पर उसने बम फेंक कर चारों को घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ यशवंत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें