17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट हाजत में रहेंगे कड़े पहरे

साहिबगंज : साहिबगंज मंडलकारा व राजमहल उप कारा में बने कोर्ट हाजत में कड़े पहरे रहेंगे. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में हजारीबाग कोर्ट परिसर में पिछले दिनों हुईं आपराधिक घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. दोनों जेल के चहारदीवारी […]

साहिबगंज : साहिबगंज मंडलकारा व राजमहल उप कारा में बने कोर्ट हाजत में कड़े पहरे रहेंगे. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में हजारीबाग कोर्ट परिसर में पिछले दिनों हुईं आपराधिक घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
दोनों जेल के चहारदीवारी की ऊंचाई पर संतुष्ट दिखें गयें. साथ ही राजमहल न्यायिक परिसर के पीछे वाले गेट को बंद करने एवं दोनो न्यायालय परिसर में इन व आउट गेट चालू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही दोनो कोर्ट परिसर में न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता को छोड़कर किसी भी वाहन दो पहिया वाहन को अंदर जाने से वजिर्त किया गया है. साथ ही कहा गया कि बिना कागजात के पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. साहिबगंज मंडलकारा में 336 कैदी के रहने पर उसमें सीसीटीवी लग जाने की बात कही.
साथ ही जैमर को जल्द लगाने एवं चिकित्सक की उपस्थिति पर भी चर्चा की गई. एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि दोनों जेल एवं न्यायिक कार्यालय परिसर में पर्याप्त मात्र मे पुलिस बल तैनात हैं.भवन विभाग को दोनों जेल व न्यायिक परिसर में लंबित भवन को अविलंब पूर्ण करने तथा जिर्णोधार करते हुयें क्वार्टर में समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर एसपी सुनील भास्कर, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ललन ठाकुर, मंडलकारा के सुपरीटेडेंट भागीरथ महतो,ए सी निरंजन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें