बरहेट में बालू लदा ट्रैक्टर व हाइवा जब्त
बरहेट : थाना पुलिस ने गुमानी नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त किया है. थाना प्रभारी ब्रrादेव चौधरी ने बताया कि बरहेट-बोरियो मुख्य पथ पर ट्रैक्टर जेएच18बी 3026, जेएच04जी 6615, जेएच 18सी 1514 के अलावे हाइवा जेएच1816बी 0147 को जब्त किया गया है. समाचार लिखे […]
बरहेट : थाना पुलिस ने गुमानी नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त किया है. थाना प्रभारी ब्रrादेव चौधरी ने बताया कि बरहेट-बोरियो मुख्य पथ पर ट्रैक्टर जेएच18बी 3026, जेएच04जी 6615, जेएच 18सी 1514 के अलावे हाइवा जेएच1816बी 0147 को जब्त किया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.