ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

कोटालपोखर : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के बीच स्थित गुमानी रेलवे स्टेशन बरहरवा सियालदह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक जख्मी हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगार थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी हिरूलाल मंडल पिता सरजु मंडल पाकुड़ की ओर जा रहा था. ट्रेन के गेट से पैर फिसल जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:22 AM
कोटालपोखर : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड के बीच स्थित गुमानी रेलवे स्टेशन बरहरवा सियालदह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक जख्मी हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक राधानगार थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी हिरूलाल मंडल पिता सरजु मंडल पाकुड़ की ओर जा रहा था. ट्रेन के गेट से पैर फिसल जाने के कारण वो नीचे आ गया.
जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. आरपीएफ के जवानों व ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया. जहां डॉ स्थिति ने बेहतर इलाज के लिये मालदा रेफर कर दिया.