जिप अध्यक्ष कार्यालय में जड़ा ताला

साहिबगंज : जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे गुस्साये जिप सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिप सदस्यों ने जिला परिषद कार्यालय की निविदा से संबंधित 41 फाइलों को जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन के कार्यालय कक्ष में रखकर बाहर से ताला जड़ दिया. इसकी सूचना पाकर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:33 AM

साहिबगंज : जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे गुस्साये जिप सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिप सदस्यों ने जिला परिषद कार्यालय की निविदा से संबंधित 41 फाइलों को जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन के कार्यालय कक्ष में रखकर बाहर से ताला जड़ दिया.

इसकी सूचना पाकर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ जीतेंद्र देव व डीएसपी चंद्रमोहन झा ने मौके पर पहुंच कर गुस्साये जिप सदस्यों को समझाया लेकिन वार्ता विफल रही.

संबंध में जिप सदस्यों का आरोप था कि विगत 27 मई को हुई बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नाली निर्माण नहीं करा कर पेयजल की समस्या के लिए चापाकल व नलकूप का निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया.

लेकिन उसे खारिज कर डीडीसी प्रेमकांत झा द्वारा अपनी मनमर्जी से नाली निर्माण की निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं नाली महज छह जिप सदस्यों के क्षेत्रों में ही दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version