साहिबगंज नगर : शहर के कृष्णनगर मुहल्ला स्थित होटल शिवलोक के बगल की गली में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली को ही निशाना बना डाला. खबर है कि लोगों ने बजरंगबली की प्रतिमा के हाथ, पूंछ व पहाड़ तोड़ दिये हैं. वैसे थाने में इसकी खबर पहुंची और थना प्रभारी मौके पर पहुंच कर छानबीन की और उन तत्वों की खोजबीन में जुट गयी.
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऐसे लोग पकड़े जायेंगे. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह लोग रोज की तरह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने प्रतिमा टूटी देखी. थोड़ी ही देर में खबर शहर में आग की तरह फैल गयी.
खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटायी. मुहल्ले के सुबोध सिंह, रामावतार प्रसाद, सुमित साह, सोनू कुमार, प्रमोद साह, अरविंद चौरसिया, रतन रजक, प्रकाश साह ने बताया कि रात 11 बजे तक प्रतिमा ठीक था. रात 11 बजे के बाद प्रतिमा को तोड़ा गया है.