नकली गुलाबरी जल
साहिबगंज : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक नकली गुलाब जल बनाने वाले एक रैकेट का भंड़ाफोड़ किया.पुलिस ने डाबर कंपनी के गुलाबरी नामक गुलाब जल की हजारों भरी व खाली बोतलें बरामद की है. नगर थाना पुलिस के अनुसार डाबर कंपनी के झारखंड प्रदेश के प्रमुख जांचकत्र्ता कुमार दयाशंकर के बयान पर निर्माया […]
साहिबगंज : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक नकली गुलाब जल बनाने वाले एक रैकेट का भंड़ाफोड़ किया.पुलिस ने डाबर कंपनी के गुलाबरी नामक गुलाब जल की हजारों भरी व खाली बोतलें बरामद की है. नगर थाना पुलिस के अनुसार डाबर कंपनी के झारखंड प्रदेश के प्रमुख जांचकत्र्ता कुमार दयाशंकर के बयान पर निर्माया हॉल के मोड़ के नजदीक किराना स्टोर
की संचालिका आशा देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि डाबर कंपनी के जांचकत्र्ता कुमार दयाशंकर ने पुलिस को सूचना दी कि निर्माया मोड़ के पास एक किराना स्टोर के अंदर गोदाम में डाबर कंपनी के नाम से नकली गुलाबरी नामक गुलाब जल बनाया जाता है.
इस पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में करीब एक हजार नकली डाबर गुलाबरी के बोतल मिली. वहीं डाबर कंपनी के जांचकर्ता ने बताया कि दिल्ली स्थित हेड ऑफिस से उन्हें सूचना मिली थी. इस पर जांच के बाद यह मामला उजागर हुआ. इधर, पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.