मिर्जाचौकी : पूर्व विधायक ताला मरांडी की पहल पर सिरसा गांव के 49 कार्डधारियों को तीन माह का चावल सोमवार को वितरण किया गया. चावल वितरण ताला मरांडी के उपस्थिति में मंडरो के आपूर्ति दुकानदार तेज नारायण भगत के द्वारा वितरण किया गया.
मालूम हो कि सिरसा के आपूर्ति दुकानदार साधुराम हांसदा लाभुकों को छह माह से अनाज नहीं दिया था. ग्रामीणों ने इस संबंध में पूर्व विधायक ताला मरांडी से शिकायत किया था. इस संबंध में मंडरो एमओ रामजीवन सिंह ने जांच भी किया था. तो पाया गया कि साधुराम हांसदा ने चावल का उठाव ही नहीं किया था. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अयज भगत , गंगाधर सिंह, प्रकाश यादव, दीपनारायण, सोहन साह, कल्लू मुमरू, पतरास मुमरू, मंगल टुडू आदि उपस्थित थे.