नहीं बनी बात, झामुमो अड़ा

झामुमो व एनटीपीसी प्रतिनिधियों के बीच डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक साहिबगंज : भू-विस्थापितों को फरक्का एनटीपीसी के द्वारा नौकरी, बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराने के मामले को लेकर सोमवार को बुलायी गयी महत्वपूर्ण बैठक बेनतीजा रही. एनटीपीसी के पदाधिकारियों व झामुमो के पदाधिकारियों की हुई इस बैठक में समस्या के समाधान के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:40 AM
झामुमो व एनटीपीसी प्रतिनिधियों के बीच डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक
साहिबगंज : भू-विस्थापितों को फरक्का एनटीपीसी के द्वारा नौकरी, बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराने के मामले को लेकर सोमवार को बुलायी गयी महत्वपूर्ण बैठक बेनतीजा रही.
एनटीपीसी के पदाधिकारियों व झामुमो के पदाधिकारियों की हुई इस बैठक में समस्या के समाधान के लिए एनटीपीसी द्वारा बीच का रास्ता तलाशने की बात कही. लेकिन झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक ना मानी और 17 जून से बरहेट में हो रहे एमजीआर रेल चक्का जाम के कार्यक्रम को बरकरार रखा. बैठक में फरक्का एनटीपीसी के एजीएम बीके झा व जीएम ऑपरेशन पीके यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष एमटीराजा आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह कर रहे थे. एमटीराजा ने बताया कि बैठक में पार्टी द्वारा भू-विस्थापितों को नौकरी, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने की बात एनटीपीसी के शिष्टमंडल के पदाधिकारियों से की गयी.
लेकिन स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला. एजीएम बीके झा ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के समक्ष आपलोगों की मांगों को रखूंगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का घोषित चक्का जाम आंदोलन 17 जून को शुरू होगा. अब जो भी फैसला होगा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जनताओं के समक्ष होगा. बैठक में डीसी के अलावे एनटीपीसी के एजीएम बीके झा, जीएम ऑपरेशन पीके यादव, झामुमो के जिला अध्यक्ष एमटीराजा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, प्रो नजरूल इस्लाम, सुरेश टुडू, गोपाल हांसदा, फनी भूषण सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.