पिकनिक स्पॉट से हटा अतिक्रमण

नोटिस के बाद भी लोग नहीं माने तो प्रशासन ने दिखायी सख्ती साहिबगंज : एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव ने सोमवार को शहर से सटे पहाड़ की तलहटी स्थित पिकनिक स्पॉट के पास प्रशासनिक भवन की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान जमीन पर बनी झोपड़ी को जेसीबी मशीन से उखाड़ फेंका गया. एसडीओ श्री देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:42 AM
नोटिस के बाद भी लोग नहीं माने तो प्रशासन ने दिखायी सख्ती
साहिबगंज : एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव ने सोमवार को शहर से सटे पहाड़ की तलहटी स्थित पिकनिक स्पॉट के पास प्रशासनिक भवन की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान जमीन पर बनी झोपड़ी को जेसीबी मशीन से उखाड़ फेंका गया. एसडीओ श्री देव ने बताया कि सरकारी जमीन पर बनी दो मंदिर को विधिवत रूप से दूसरी जगह स्थापित किया जायेगा. बडा पंचगढ़ मौजा के प्लॉट नंबर 341 व 342 पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नामक संस्था की ओर से जबरन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था.
यह जमीन सरकारी भवन के लिये सरकार को दान दी गयी है. अतिक्रमण हटाने के लिये कई बार अंचलाधिकारी की ओर से नोटिस किया गया था. वहीं संस्था के राधा प्रसाद राय ने बताया कि उनकी संस्था ने लदौनी पहाड़ के झपरू पहाड़िया से यह जमीन लीज पर लिया था. जबकि उन्हें अतिक्रमण हटाने संबंधित कोई नोटिस नहीं मिला है. इस मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी के एएसआइ उमर अली टीपू दल-बल के साथ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version