अनशकारियों से मिलने पहुंचे राजमहल विधायक

साहिबंगज : रिक्शा ठेला की बंदोबस्ती के खिलाफ नगर पर्षद के समक्ष अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव व मनोज गोंड से मिलने मंगलवार को कई दलों के नेता पहुंचे.... राजमहल विधायक अरुण मंडल, अशोक यादव, ग्रामीण अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बाबूराम मुमरू, जिला महासचिव शुभेंदू पंडित, नौशाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 2:04 AM

साहिबंगज : रिक्शा ठेला की बंदोबस्ती के खिलाफ नगर पर्षद के समक्ष अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव मनोज गोंड से मिलने मंगलवार को कई दलों के नेता पहुंचे.

राजमहल विधायक अरुण मंडल, अशोक यादव, ग्रामीण अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बाबूराम मुमरू, जिला महासचिव शुभेंदू पंडित, नौशाद आलम, डॉ अंसारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुफक्कर हुसैन, मुर्शाद अली अनिल ओझा अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशकारियों का हालचाल लिया. उन्होंने डीसी मुथू कुमार से मिलकर सामाधान करने की बात कही. इधर, आम आदमी पार्टी ने अनशन का समर्थन किया है.

पार्टी के ललित स्वदेशी ने कहा कि ठेला यूनियन का आमरण अनशन उचित है. ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए 50 रुपये से 120 रुपये वार्षिक शुल्क करना गैर कानूनी है. उन्होंने जिला प्रशासन से अनशनकारियों की मांग को पूर्ण करते हुए मामले की जांच कर दोषी की पहचान करने की मांग की. मौके पर जर्नाधन प्रसाद साह, सुनील कुमार, रंजीत साह सहित अन्य उपस्थित थे.