अफजल हत्याकांड: छोटा सोलबंधा के प्रधान समेत पांच गये जेल
साहिबगंज : महादेवगंज के अफजल अंसारी हत्याकांड मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने बीते सोमवार की रात छोटा सोलबंधा गांव के प्रधान ढ़ेना मुमरू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार अफजल अंसारी हत्याकांड के आरोपी ग्राम प्रधान ढेना मुमरू, प्रधान के दामाद चुंडा हांसदा, इंदर मुसहर, राधे मुसहर, […]
साहिबगंज : महादेवगंज के अफजल अंसारी हत्याकांड मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने बीते सोमवार की रात छोटा सोलबंधा गांव के प्रधान ढ़ेना मुमरू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार अफजल अंसारी हत्याकांड के आरोपी ग्राम प्रधान ढेना मुमरू, प्रधान के दामाद चुंडा हांसदा, इंदर मुसहर, राधे मुसहर, प्रेम मुसहर को पुलिस ने छोटा सोलबंधा गांव से गिरफ्तार किया. वहीं इस हत्याकांड के पांच आरोपी की धड़पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.