अपहृत नाबालिग रांची से बरामद, एक गिरफ्तार
राजमहल : थाना क्षेत्र के करबल्ला गांव से अपहृत नाबालिग युवती को थाना पुलिस ने रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी में छापेमारी कर बरामद किया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बीते 12 जून को करबल्ला गांव से नाबालिग युवती के अपहरण को लेकर पीड़िता के पिता ने थाना कांड संख्या […]
राजमहल : थाना क्षेत्र के करबल्ला गांव से अपहृत नाबालिग युवती को थाना पुलिस ने रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी में छापेमारी कर बरामद किया.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बीते 12 जून को करबल्ला गांव से नाबालिग युवती के अपहरण को लेकर पीड़िता के पिता ने थाना कांड संख्या 197/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर डोरंडा पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद कर अभियुक्त सेराजुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा पीड़िता नाबालिग युवती का मेडिकल व न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. छापेमारी अभियान में एएसआइ सह अनुसंधान कर्ता श्रीराम त्रिवेदी, एएसआइ केडी यादव शामिल थे.